जिलाधिकारी आगरा की अध्यक्षता में उ.प्र.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2023 के सकुशल आयोजन हेतु तैयारियों को लेकर कि गई बैठक

आगरा।  जिलाधिकारी आगरा भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद में उ.प्र.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2023 के सकुशल आयोजन हेतु तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जनपद में 28 व 29 अक्टूबर को प्रथम पाली,पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03 बजे से सायं 05 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिस हेतु शहर में 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उक्त परीक्षा केंद्रों पर 115104 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।परीक्षा को पारदर्शी ,शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। बैठक में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, फेशियल व आईरिस स्कैनिंग, समुचित जांच व तलाशी हेतु गार्ड की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने आरएम रोडवेज से अभ्यर्थियों हेतु 400 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, तथा अपर जिलाधिकारी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी ऑटो व ई रिक्शा यूनियन के साथ बैठक कर परीक्षा केंद्रों पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। बैठक में रेलवे,बस अड्डों तथा प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाने, कोषागार में डबल लॉक में परीक्षा सामग्री को रखे जाने, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के संरक्षण में परीक्षा केंद्रों तक परिवहन आदि व्यवस्थाओं पर विचार कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल शैरी, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button