जिन पंचायतों में उप निर्वाचन होने है, वहां आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो
मुरैना 11 दिसम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने आदेश जारी कर समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि मुरैना जिले में एक सरपंच सहित 421 पंचो का उप चुनाव सम्पन्न होगा। इसके लिये आचार संहिता 6 दिसम्बर से लागू हो चुकी है, आदर्श आचार संहिता 11 जनवरी 2024 तक लागू रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आचार संहिता का स्वयं भी विभाग अक्षरशः पालन करें और अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मचारियों से भी पालन कराना सुनिश्चित करें। आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन की जानकारी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक, अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।