जयपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ी 86 लाख की चांदी:बॉम्बे सुपरफास्ट ट्रेन में बरामद हुई 116 किलो चांदी, तस्करी का रूट बदला
जयपुर। दिवाली का त्योहार और शादियों का सीजन नजदीक है। ऐसे में सोने- चांदी के गहनों की मांग भी बढ़ गई है। इसे देखते हुए हवाई मार्ग से सोना तस्करी कर जयपुर लाना सामान्य बात है, लेकिन अब तस्करों ने इसका रूट बदल लिया है। गुरुवार को दोपहर मुंबई से जयपुर आई बॉम्बे सुपरफास्ट में करीब 86 लाख की 116 किलो चांदी बरामद की।
जीआरपी, आरपीएफ और इ कस्टम विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इसके बाद चांदी को कस्टम विभाग ने बरामद कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांदी ट्रेनों में कार्गो का व्यापार करने वाले जयपुर के डीआर चौधरी के कार्गो से बुक की गई है। हालांकि कस्टम विभाग द्वारा चौधरी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, विभाग की टीम रेलवे स्टेशन के पास स्थित इनके ऑफिस की भी जांच कर रही है।
इन दिनों त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की स्पेशल टीम तैनात हैं। कस्टम द्वारा रेलवे को सूचना दी गई कि बॉम्बे सुपरफास्ट के पार्सल कोच (वीपी) में बड़ी मात्रा में चांदी लाई जा रही है, जिसके बाद आरपीएफ आईपीएफ नरेश यादव, आईपीएफ इंटेलिजेंस राजकुमार, जीआरपी एसएचओ वीरेंद्र कुरील, स्पेशल टीम के संदीप सिंह, लेखराज पहुंचे, जहां इंजन के पीछे लगी वीपी में से माल उतारा गया। इसमें चार पैकेट अत्यधिक भारी थे। ऐसे में इन्हें अलग निकालकर जांच की गई, जिसमें एक पैकेट में 20, दूसरे में 33.700, तीसरे में 31.550 और चौथे पैकेट में 31.450 किलो चांदी बरामद हुई। सूत्रों की मानें तो इन पैकेट में कुछ चांदी की सिल्लियां और कुछ आभूषण मिले हैं। गौरतलब है कि ट्रेन पार्सल भेजने से पहले चैक ही नहीं किया जाता कि क्या माल बुक कराया जा रहा है। इस घटना से ट्रेनों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।