जयपुर : कानोड़िया कॉलेज में 15 दिवसीय कार्यशाला संपन्न

जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा पिडीलाइट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विभाग की स्नातक तथा स्नातकोत्तर की छात्राओं के लिए 27 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक 15 दिवसीय फेवीक्रिल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ. सारिका कौल एवं प्रशिक्षक सत्यजीत बोस द्वारा किया गया। प्रथम दिन लिप्पन कला का प्रशिक्षण दिया गया तथा अन्य दिनों में मिरर मोज़ेक कला, ब्लू पॉटरी कला, टाई एंड डाई, बॉटल कला, कैनवास पेंटिंग एवं फ्लुइड कला का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभाग की छात्राओं को अपने कलात्मक कौशल को निखारते हुए आत्मनिर्भर बनाना रहा, जिसके माध्यम से छात्राओं ने साधारण सामानों का उपयोग करते हुए दीपावली तथा अन्य अवसरों पर विभिन्न साज-सज्जा के सामान बनाना सीखा। जैसी दीवारों के सजावटी आइटम, टेबल के सजावटी आइटम, फोटो फ्रेम, टी-कोस्टर, विभिन्न सजावटी लटकनें, कपड़े पर बंधेज, छापा तथा लेहरिया के नमुने की विधियाँ बताई गई। इस कार्यशाला में विभाग की लगभग 41 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा उनके सहयोगार्थ विभाग की सहायक आचार्य डॉ. मनीषा खींची, प्रीति कौशल, रितिका कुमारी एवं विभाग सहायकों मुकेश कुमार तथा कमल कुमार की भी सक्रिय भागीदारी रही, वहीं छात्राओं के द्वारा बनाई गई। सभी कलाकृतियों की महाविद्यालय प्रांगण में तीन दिवसीय प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। 14 अक्टूबर 2023 को कार्यशाला का समापन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं उप-प्राचार्य (कला) डॉ. मनीषा माथुर ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए बधाई दी और प्रतिभागियों को कार्यशाला से ली गई शिक्षा को अपने व्यवहारिक जीवन और अपने करियर में लागू करने के लिए प्रेरित किया। चित्रकला विभाग छात्राओं के रचनात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे कलात्मक सत्रों एवं कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button