जयपुर : अवैध दुकानों को किया ध्वस्त आम रास्ते से भी हटाए अतिक्रमण
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-12 में बेनाड़ रोड़ नीलकण्ड कॉलोनी में हाईटेंशन लाईन के नीचे ही व्यावसायिक प्रयोजनार्थ निर्माणाधीन 02 अवैध दुकानों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णत: ध्वस्त, ग्राम सरना डंूगर में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ निर्माणाधीन 04 अवैध दुकानों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णत: ध्वस्त एवं निवारू रोड़ शान्ति नगर में आम रास्तें-रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार में बेनाड रोड़ नीलकण्ड कॉलोनी जिला जयपुर में हाईटेंशन लाईन के नीचे ही व्यावसायिक प्रयोजनार्थ निर्माणाधीन 02 अवैध दुकानों व अन्य अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में ग्राम सरना डंूगर, सरना तिराया मैन रोड जिला जयपुर में जेडीए की बिना अनुमति एवं स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ निर्माणाधीन 04 अवैध दुकानों व अन्य अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
इसी प्रकार जोन-12 के क्षेत्राधिकार में निवारू रोड़ शान्ति नगर कॉलोनी जिला जयपुर में आम रास्ते-रोड़ सीमा में कब्जा-अतिक्रमण कर बाउण्ड्रीवाल बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था, जिससे स्थानीय लोगों आम जन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का समाधान करना पड रहा था।
जिसकी सूचना प्राप्त होते ही आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर आम रास्ते-रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-तृतीय प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 06, 10 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।