छठ मेला : शिला माता मंदिर में उमड़े भक्त

जयपुर। आमेर स्थित शिला माता मंदिर में चल रहे शारदीय नवरात्र के तहत आज छठ का मेला भर रहा है। सुबह 4 बजे से ही मंदिर में अटूट श्रद्धा का नजारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने मां के दर पर शीश नवाया और सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं शहर में चल रहे दुर्गापूजा महोत्सव में घट स्थापना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। शिला माता मंदिर सुबह से ही माता के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। भक्त हाथों में पुष्प और नारियल लिए जयकारे लगाते हुए माता के दरबार में पहुंचे।

कुछ भक्त कनक दंडवत करते हुए, तो कुछ पैदल पहुंचे। इस मौके पर शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों से कई पदयात्राएं भी मां के दरबार में पहुंची। मंदिर पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे निशा पूजन होगा। 22 अक्टूबर के दिन अष्टमी पर शाम 4:30 बजे पूर्णाहुति होगी। 24 अक्टूबर को दशमी के दिन नवरात्र उत्थापना सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर में शनिवार को सप्तमी का मेला भरेगा और विशेष आयोजन होंगे। मंदिर के पुजारी पंडित महेन्द्र भट्टाचार्य ने बताया कि सप्तमी पर माता का ऋतु पुष्पों से मनमोहक शृंगार कर विशेष पोशाक धारण करवाई जाएगी। शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। अष्टमी के दिन हवन एवं कन्या पूजन होगा। सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 5 से रात्रि 11 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button