चुनाव की सजगता को ध्यान में रखते हुये अधिकारी उन क्षेत्रों में भ्रमण अवश्य करें, जहां से कोई अप्रिय पॉइंट मिल रहे हैं
चुनाव की सजगता को ध्यान में रखते हुये अधिकारी उन क्षेत्रों में भ्रमण अवश्य करें, जहां से कोई अप्रिय पॉइंट मिल रहे हैं
मुरैना 4 सितंबर 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, सेक्टर ऑफीसर, पुलिस सेक्टर ऑफीसर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार नियुक्त कर दिये गये हैं। चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बैठक के दौरान समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव की सजगता को ध्यान में रखते हुये अधिकारी अपने-अपने ग्रामों के उन क्षेत्रों का भ्रमण अवश्य कर लें जहां से अप्रिय पॉइंट मिल रहा हो वहां पर जरूर पहुंचें। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। ऐसे प्रयास राजस्व व पुलिस अधिकारी करें। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को चुनाव संबंधी चल रही बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित थे।