घोसी हार पर बोले बीजेपी अध्यक्ष: हमें पता था कि लोगों में दारा सिंह को लेकर नाराजगी है, पर उसे दूर नहीं कर पाए
घोसी हार पर बोले बीजेपी अध्यक्ष: हमें पता था कि लोगों में दारा सिंह को लेकर नाराजगी है, पर उसे दूर नहीं कर पाए
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने स्वीकार किया है कि चुनाव के दौरान पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह के खिलाफ लोगों की नाराजगी की जानकारी थी। उसे दूर करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन, नतीजों से लगता है कि नाराजगी दूर नहीं कर पाए। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में हार के कारणों की पड़ताल के लिए जल्दी ही एक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी घोसी जाकर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से बात कर हार के कारणों की पड़ताल करेगी।
चौधरी का कहना है कि घोसी उप चुनाव में पार्टी के नेताओं ने मोदी-योगी सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता के सामने रखने का प्रयास किया था। इन योजनाओं के जरिए जनता तक पहुंचने की रणनीति पर भी प्रभावी तरीके से काम हुआ था। लेकिन लगता है कि कहीं कमी रह गई। इसी कमी का पता लगाने के लिए ही पार्टी की ओर से एक टीम घोसी भेजने का निर्णय लिया गया है। इस टीम की रिपोर्ट के मुताबिक ही आगे की रणनीति तय की जाएगी ।