घी-तेल के बड़े कारोबारी के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई की
उदयपुर। शहर के प्रमुख घी-तेल के बड़े कारोबारी के घर पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई की। दिल्ली से आया विभागीय दल गुरुवार सुबह ही उदयपुर आया था और सीधे कारोबारी के घर छापेमारी के लिए पहुंचा था। मिली जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी ग्रुप के अशोक कोठारी के सर्वऋतुविलास स्थित निवास पर छापे की कार्रवाई जारी है। जहां उनके कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल जारी है। साथ ही उनकी संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अभी तक की जा रही जांच से पता चला है कि कारोबारी के यहां आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया है। आयकर विभाग की टीम घर के अंदर जांच में जुटी है, जबकि बाहर स्थानीय पुलिस का दस्ता तैनात है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने उदयपुर के भू-कारोबारी आर्ची समूह के निदेशक ऋषभ भाणावत, होटल व खनन कंपनी बुला कंस्ट्रक्शन के निदेशक नरेश बुला तथा मीनाक्षी प्रोपर्टी के शांतिलाल जैन और उनके करीबी रिश्तेदारों के यहां छापे की कार्रवाई की थी। जिनके 30 से अधिक ठिकानों पर जांच में 150 करोड़ से अधिक बेनामी अचल संपत्ति के अलावा करोड़ों कीमत के सोने-चांदी के जेवरात के अलावा 5 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी भी बरामद हुई थी।