ग्राम पंचायत नरहेला के अमृत सरोवर के पास चुनावी पाठशाला व स्काइ गुबारे छोड़े
मुरैना 09 नवम्बर 2023/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल डॉ. श्री इच्छित गढ़पाले की उपस्थितिमें स्वीप के तहत विकासखण्ड जौरा की ग्राम पंचायत नरहेला के अमृत सरोवर के पास चुनावी पाठशाला व स्काइ गुबारे छोड़े। इसके साथ ही शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप श्रीवास्तव,पीओ मनरेगा श्री जय सिंह नरवरिया, डीपीएम श्री दिनेश सिंह तोमर, जनसम्पर्क विभाग से श्री रामनिवास टुण्डेलकर, एपीओ श्री राजीव भदौरिया स्व-सहायता समूहों की लगभग 70 महिलायें एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।