गॉव-गॉव से संकलित मिट्टी दिल्ली जायेगी -श्री राकेश सिंह तोमर
गॉव-गॉव से संकलित मिट्टी दिल्ली जायेगी -श्री राकेश सिंह तोमर
मुरैना12 सितम्बर 2023/आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम ’’मेरी माटी मेरा देश’’ के द्वितीय चरण के अन्तर्गत युवाओं द्वारा गॉव-गॉव में पहुँचकर घर-घर से मिट्टी एवं चावल कलश में एकत्रित कर कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। देश की आजादी मंे शहीद हुऐ गुमनाम वीर एवं स्वतंत्रता सेनानियों और नायकों के बलिदान को याद किया।
नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर ने बताया कि पोरसा ब्लॉक के ग्राम तरसमा, बड़ी कोंथर, प्रेमपुरा, नंदपुरा, ओरेठी, गढ़िया में घर-घर से मिट्टी एवं चावलसंकलित की। उन्होंने बताया कि यह मिट्टी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में लेकर जायेंगे, जहाँ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा। कार्यक्रम में गॉव के युवा एवं माता बहिनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अमन भदौरिया, गनपत सिंह तोमर, अमन तोमर एवं युवा, महिला मण्डल के पदाधिकारी आदि सभी उपस्थित थे।