गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नियमित करायें जांच – डॉ. सैमिल
गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नियमित करायें जांच - डॉ. सैमिल
गर्भवती महिलाओं को वितरित किए पौष्टिक लड्डू व फल
मुरैना 25 सितम्बर 2023/प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं के प्रति जागरूक कर, उनकी नियति जांचें की जाती है।
अभियान के अंतर्गत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा पर अपनी जांच करने आई हुई गर्भवती एवं हाई रिस्क वाली महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह सैमिल ने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नियमित पौष्टिक आहार लेते हुए समय-समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर जांच अवश्य करायें। इस अवसर पर महिलाओं को पौष्टिक लड्डू एवं फल वितरित किए। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बनीता सिंघल, बी.पी.एम.महेंद्र पाल सिंह, एस.टी.एस. दिनेश पचौरी,आई.सी.टी.सी.के परामर्शदाता संदीप सेंगर, बी.सी.एम.श्रीमती मधु सैमिल, एएनएम श्रीमती कुसुम सिसोदिया सहित गर्भवती महिलाएं उपस्थित थीं।