खेरागढ़ में हुआ श्रम दान का आयोजन
खेरागढ़ में हुआ श्रम दान का आयोजन
आगरा / खेरागढ़। भारत सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी निकायों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता के लिए एक साथ एक घंटे श्रमदान का कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। इसी के तहत नगर पंचायत खेरागढ़ में स्वच्छता के लिए श्रमदान का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कस्बे के मैन चौराहे पर फीता काटकर चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने किया। स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कस्बे के मार्गों, सार्वजनिक शौचालय और चौराहों पर झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाकर अपना श्रमदान दिया। वहीं कार्यक्रम में विधायक भगवान सिंह और एसडीएम नीरज शर्मा ने भी चैयरमेन सुधीर गर्ग गुड्डू सहित सैंकड़ों लोगों के साथ कस्बे के मार्गों पर झाड़ू लगाकर अपना श्रमदान देकर कस्बे को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।