खेरागढ़ में घर-घर विराजे गणपति बप्पा

खेरागढ़ में घर-घर विराजे गणपति बप्पा

आगरा / खेरागढ़। वैसे यह त्योहार महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। मंगलवार को खेरागढ़ तहसील के हर कस्बे व गांव गांव में घर-घर विराजे गणपति बप्पा, वन्ही कगरौल कस्बे के पेट्रोल पम्प से भक्तों ने गणपति बप्पा की विधि-विधान से आरती कर ओर उन्हें मोटरसाइकिल पर बिठाकर उन्हें बैंड बाजो के साथ कस्बे में होते हुए उन्हें कस्बे के भोला मंदिर के पास श्याम सदन पांडाल में उन्हें स्थापित किया गया। वन्हीं भक्त बैंड बाजो की ध्वनि पर थिरकते नजर आये। पंडित जी ने बताया शाम 8 बजे बप्पा के दरबार भव्य सजावट कर रोजाना आरती की जाएगी। इस दौरान सचिन गोयल, अंकित सिंघल, पवन गोयल (कान्हा), दीपक सिंघल, राजन ,प्रवेश गोयल ,तरुण सिंघल ,ललित गर्ग, अभय गुप्ता, सौरभ गोयल, दीपू सिंघल ,अविनाश, जोनी, चेतन गोयल ,नितिन गर्ग, रिंकू ,मुकेश ,आदि भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button