खेरागढ़ चेयरमैन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का किया उद्धघाटन
खेरागढ़ चेयरमैन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का किया उद्धघाटन
आगरा / खेरागढ़। मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी कला खेरागढ़ के कंपोजिट स्कूल में स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन मुख्य अतिथि खेरागढ़ चेयरमेन सुधीर गर्ग गुड्डू,डायमेंटर डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया। डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि स्कूलों का स्मार्ट क्लास से डिजिटल करना है। जिससे बच्चे भी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास का लाभ उठाएं। उन्होंने सभी अध्यापकों को विद्यालय को निपुण बनाने के लिए जोर दिया और गांव वालों को सरकारी नई योजना DBT के बारे में बताया। कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय आय व योग्यता की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए जोर दिया।इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी,सत्यपाल सिंह,डॉ हिमांशु सिंह,अनिरुद्ध कुमार ,प्राची, तृप्ति, प्रीति गोयल लीना,धर्मेंद्र राणा, गुलाब सिंह, जयवीर सोलंकी,नवीन राजावत व बच्चो के अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहे।