खाद्य विभाग ने लिये विभिन्न प्रतिष्ठानों से 19 सेम्पल
मुरैना 19 अक्टूबर 2023/त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग की टीम ने गुरूवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 19 नमूने लेने की कार्यवाही की। लिये गये नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।
खाद्य विभाग की श्रीमती किरन सेंगर ने 2 प्रतिष्ठानों से 4 नमूने लिये, जिनमें जैन ऑयल मिल गायत्री कॉलोनी मुरैना से सरसों तेल (लूज), श्री गिर्राज धरण ऑयल मिल मुरैना से भी सरसों तेल (लूज)के सैम्पल लिये। इसी प्रकार श्री अनिल प्रताप सिंह परिहार ने 3 प्रतिष्ठानों से 5 नमूने लिये, जिनमें महावीर मिल्क डेयरी गायत्री कॉलोनी मुरैना से घी (लूज),महावीर ऑयल मिल गायत्री कॉलोनी मुरैना से सरसों तेल (लूज),त्यागी ऑयल मिल सोलंकी पैट्रॉल पंप के पास एमएस रोड़ मुरैना से सरसों तेल (लूज)के नमूने लिये। श्री गिरीश राजौनिया ने 2 प्रतिष्ठान से 5 नमूने लिये, जिनमें कैलादेवी दूध डेयरी कैलारस से मिश्रित दूध, क्रीम, मां ट्रेडर्स सबलगढ़ से राजमा, मूंगफली के दाने एवं मिश्री का नमूना लिया। श्री महेन्द्र सिंह सिरोहिया ने 2 प्रतिष्ठानों से 5 नमूने लिये, जिनमें कान्हा डेयरी कैलारस से मिश्रित दूध एवं महामाया ट्रेडर्स सबलगढ़ से किसमिस, हल्दी पाउडर, जीरा एवं विनेगर के नमूने लिये।