खाद्य विभाग की टीम सेम्पलिंग की कार्यवाही करने से पहले संबंधित एसडीएम को सूचित करें – कलेक्टर
मुरैना 17 अक्टूबर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने खाद्य विभाग की टीम को निर्देश दिये कि विगत दो दिन में खाद्य विभाग की टीम ने बहुत अच्छी कार्यवाही की है। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार चलती रहे। किन्तु खाद्य विभाग की टीम सेम्पलिंग की कार्यवाही करने से पहले संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को सूचित जरूर करें, उसके बाद सेम्पलिंग की कार्यवाही करें। जिससे संपूर्ण कार्यवाही एसडीएम के संज्ञान में रहे।