खाद्य विभाग की टीम ने लिये विभिन्न प्रतिष्ठानों से 14 सेम्पल
मुरैना 17 अक्टूबर 2023/त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा और खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का सोमवार को निरीक्षण कर नमूने की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान कुल 14 नमूने जांच हेतु लिये गये। लिये गये नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।
खाद्य विभाग कीश्रीमती किरन सेंगर ने 2 प्रतिष्ठानों से 4 नमूने लिये, जिनमें कृष्णा डेयरी मुडियाखेड़ा बायपाय मुरैना से बर्फी और अरिहंत किराना स्टोर फाटक बाहर मुरैना से सोयाबीन ऑयल एवं घी का सैम्पल लिया। इसी प्रकार श्री अनिल प्रताप सिंह परिहार ने 2 प्रतिष्ठानों से 5 नमूने लिये, जिनमें गिर्राज मिष्ठान भंडार मुडियाखेडा बायपास मुरैना से मावा बर्फी, बेसन के लड्डू, गिर्राज ट्रेडर्स पुराने पी.जी. कॉलेज के पास से लाल मिर्च पाउडर, बेसन के नमूने लिये। श्री गिरीश राजौनिया ने एक प्रतिष्ठान से 5 नमूने लिये, जिनमें रामबाबू कालीचरण अम्बाह से घी, अचार, शहद, धनियां पिसी एवं चावल के नमूने लिये।