क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने चुनाव के लिये वाहनों की धरपकड़ की

मुरैना 14 नवम्बर 2023/विधानसभा चुनाव को लेकर 14 नबम्बर से बसों का अधिग्रहण शुरू हो गया है।जिन बसों को भी अधिग्रहित की सूची में शामिल किया गया है। उन सभी के मालिकों से प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि वह अपने वाहनों को समय पर नियत स्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज पर पहुंचा दें। यदि ऐसा नहीं होता तो उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत कार्यवाही की जा सकती है। इस आदेश को भी सभी वाहन मालिको तक पहंुचा दिया गया है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अर्चना परिहार ने बताया कि जिले की बात की जाए तो छोटे बड़े सभी वाहनो को मिलाकर 1329 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। 17 नबम्बर को पूरे मध्यप्रदेश के साथ जिला मुरैना में भी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कराया जाएगा। यही कारण है कि एक दिन पहले ही मतदान दल मतदान केन्द्रो तक भेजे जाएंगे। ऐसे में निर्धारित समय से पहले सभी वाहनो को अधिग्रहित करते हुऐ वाहनो की सूची भी अलग-अलग कर्मचारी को भेजने के लिए तैयार की जाएगी।

वाहन उपलब्ध कराने के लिये अंतिम 15 नवम्बर 2023 तक का रखा गया है। नियत दिनांक तक यदि वाहन उपलब्ध न करवाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी साथ ही अधिग्रहण आदेश के उल्लंघन करने पर बस के परमिट एवं फिटनेस भी निरस्त किये जायेगें। ऐसे में वाहनों को पहले से एक जगह एकत्रित किया जा रहा है।

इनमे बस ट्रक, पिकअपस्कूल बस एवं जीप आदि सभी शामिल है।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि 14 से लेकर 18 नबम्बर तक चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बस, जीप और ट्रक आदि वाहन अधिग्रहित किए जाने की प्रक्रिया हो गई है। जबकि 110 बसें पुलिस के लिए अलग से रहेगी एवं 436 बसें मतदान दलों के लिये रहेगीं। इस तरह 546 बसे मतदान कर्मियों, पुलिस को अलग-अलग मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए लगाई जाएगी।

इतना ही नहीं जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते वहां चार पहिया वाहन जीप या छोटे वाहन भी अधिकृत किये गये है। इस तरह कुल 1329 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button