क्षत्रीय समाज ने खैरागढ़ में विजयदशमी उत्सव पर निकाली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा

आगरा / खेरागढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षत्रिय समाज ने खैरागढ़ नगर में बड़े धूमधाम से निकाली श्रीराम की शोभायात्रा। शोभायात्रा का शुभारंभ तहसीलदार खैरागढ़ मांधाता प्रताप सिंह ने भगवान श्रीराम की आरती कर किया गया। शोभायात्रा यात्रा देवी के मंदिर से प्रारंभ होकर दीपशिखा पेट्रोल पंप से होते हुए बाईपास रॉड,जिला परिषद मार्किट,सब्जी मंडी, उंटगिर रॉड होते हुए सैंया रॉड केनरा बैंक के पास पहुँची। शोभायात्रा का चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,ओर परशुराम सेवा समिति द्वारा द्वारा भगवान श्रीराम की आरती कर समस्त क्षत्रीय समाज व बाहर से आये हुए आगुन्तको का स्वागत किया। वही शोभायात्रा का जगह जगह हर समाज के वर्ग के लोगो ने भी आरती कर स्वागत व सम्मान किया। शोभायात्रा में भगवान श्री गणेश,भगवान श्रीराम,राधा कृष्ण,भोले बाबा,सहित एक दर्जन झांकिया शामिल रही। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम व राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का समापन केनरा बैंक के पास समापन हुआ। वही क्षत्रीय समाज द्वारा मंच द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एसीपी महेश कुमार, थाना अध्यक्ष देवकरन सिंह, डॉ रामलखन सिंह ,नेत्रपाल सिंह ,प्रमोद तोमर, केदार सिंह सिकरवार ,ओमवीर सिंह, राजकुमार ,प्रेमपाल, लोकेश, गुड्डू, बच्चू सिंह, मनोज तोमर ,सचिन गोयल, अनिल विथरिया, जोगेंद्र सिकरवार, मनीष तोमर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button