केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जौरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न निर्माण विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
मुरैना 07 अक्टूबर 2023/केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न निर्माण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें 23.86 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम अहरोली में एबी नहर से केनाल रोड़ रैलिंग कार्य और क्वारी नदी के अहरौली के पुल का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार 6.17 करोड़ रुपये की लागत से सुजानगढी भर्रा मार्ग पर पुल का निर्माण होना है, इस पुल का भी भूमिपूजन किया। 8 करोड़ रूपये की लागत से चिनौनी करेरा में सोन नदी के पुल का भूमिपूजन किया। 38.881 करोड़ रूपये की लागत से सबलगढ़ से मुरैना नहर वाली सड़क पर रोड सेफ्टी का पूरे विधिविधान से भूमिपूजन किया। जिसकी लम्बाई 69.24 किमी है। कार्यक्रम में जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।