केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निक्षय मित्र बनकर सबलगढ़ के टीबी मरीजों को गोद लेकर किया पोषण आहार वितरित
मुरैना 07 अक्टूबर 2023/ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निक्षय मित्र बनकर सबलगढ़ के टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण आहार वितरित किया। सबलगढ़ के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर सिंह खरे ने टीबी मरीजों को आरबीएसके वाहन द्वारा पोषण आहार के लिए मुरैना भेजा। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के हाथों पोषण आहार पाकर मरीज बहुत खुश हुए। मरीजों ने कृषि मंत्री और मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी को धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम तोमर, श्री राजकुमार शर्मा, श्री महेंद्र चौबे, श्री संजय बैरागी, श्री अमित गर्ग मौजूद थे।