कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
जयपुर। कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भामाशाह डेटा सेंटर व भामाशाह टेक्नो हब में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसमें अर्थशास्त्र (ऑनर्स) की 34 छात्राओं ने भाग लिया। भ्रमण में आर्थिक विकास में तकनीक के योगदान के बारे में छात्राओं को अवगत कराया एवं अर्थव्यवस्था में निरंतर होने वाले तकनीकी परिवर्तन के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई। भामाशाह डेटा सेन्टर में छात्राओं को इंटरनेट पर काम में ली जाने वाली विभिन्न सुरक्षा प्रणालियों के बारे में जानकारी दी गई।
दार्शनिक सर्वेक्षण गतिविधि का आयोजन
जयपुर के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा दार्शनिक सर्वेक्षण गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न संकायों की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के साथ ईश्वर के अस्तित्व, आत्मा की अमरता और पुर्नजन्म, धन और नैतिकता तथा कर्म संबंधी सिद्धान्त आदि दार्शनिक बिन्दुओं पर बातचीत की। सर्वेक्षण का आशय व्यक्तियों की अप्रकट दार्शनिक मान्यताओं, अवधारणाओं तथा प्रेरक उद्देश्यों को जानना था। सर्वेक्षण गतिविधि का मुख्य उद्देश्य दर्शनशास्त्र की छात्राओं को व्यावहारिक दार्शनिकी में प्रशिक्षित करना भी था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस गतिविधि की सराहना करते हुये इसे आत्मविश्लेषणात्मक एवं उपयोगी बताया, उन्होंने छात्राओं को इस गतिविधि को अधिक विस्तार देने के लिये प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी श्रीवास्तव ने इस गतिविधि की रूपरेखा निर्मित की तथा इसके सफल संचालन के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।