कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक हुये रूअर और हरिगवां में ग्रामीणों से रूबरू मतदान जरूर करें

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक हुये रूअर और हरिगवां में ग्रामीणों से रूबरू मतदान जरूर करें

मुरैना 13 सितम्बर 2023/आगामी विधानसभा में मतदान शत-प्रतिशत लोग करें। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ग्राम रूअर और हरिगवां में ग्रामीणों से रूबरू हुये। कहा कि मतदान जरूर करें, पुलिस प्रशासन आपके साथ है। भ्रमण के समय जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम अम्बाह श्री अरविन्द माहौर, एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, जनपद सीईओ उपस्थित थे।

विधानसभा निर्वाचन 2018 को ध्यान में रखते हुये इन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप कम पाया गया था। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक श्री शैलेेन्द्र सिंह चौहान ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदान करें, प्रशासन पुलिस आपके साथ है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से यह भी कहा कि मतदान करना हम सबका दायित्व है, मतदान से ही एक अच्छे लोकतंत्र का चयन होता है। इसलिये ग्रामीण सभी मतदान अवश्य करें।

कलेक्टर ने ग्राम हरिगवां में स्वीप की गतिविधियां देंखी और दिव्यांगों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पीएचई विभाग की पाइप लाइन टूटी-फूटी होने के कारण पानी सही से नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये कि पीएचई विभाग को सूचित कर लाइन का दुरूस्त करायें।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ग्राम रूअर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वीप की गतिविधियां देंखी। मतदान केन्द्र तक सड़क सही न होने के कारण ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को तत्काल सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिये। वहीं गांव में पानी की टंकी तो बनी थी, परन्तु दुरूस्त न होने के कारण पानी नहीं पहुंच रहा था। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की और एसडीएम को पाइप लाइन दुरूस्त कराने के निर्देश दिये।

पहुंच विहीन विद्यालय पर शिक्षक मिले पढ़ाते: दोंनो शिक्षक होंगे पुरूस्कृत

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना शासकीय प्राथमिक विद्यालय जाकरण का पुरा निरीक्षण करने पहुंचे। विद्यालय में पहुंचने का रास्ता सुगम नहीं था। फिर भी कलेक्टर विद्यालय पहुंचे। जहां प्राथमिक शिक्षक श्रीमती गीता सिकरवार और श्री रामदत्त शर्मा विद्यालय में पढ़ाते मिले। कलेक्टर ने दोंनो शिक्षकों की प्रशंसा की और उन्हें प्रशंसा पत्र दिलाने का आश्वासन भी दिया।

कु. अंशिका को मिलेगी ट्रायस्किल

कलेक्टर ग्राम रूअर में भ्रमण करने पहुंचे, उस समय 4 वर्षीय कु. अंशिका पुत्री जितेन्द्र को ट्रायस्किल दिलाने का आग्रह उसकी मां ने किया। मां के अनुरोध पर कलेक्टर श्री अस्थाना ने तत्काल जिला पंचायत के सीईओ को बच्चों वाली ट्रायस्किल दिलाने के निर्देश मौके पर ही दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button