कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण ग्रामीणजन भयमुक्त होकर करें मतदान

मुरैना 19 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने गुरूवार को सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बामसौली, रामपुरकलां, धरसौला में ग्रामीणों से कहा कि भयमुक्त होकर शत-प्रतिशत मतदान करें। पुलिस प्रशासन आपके साथ है। भ्रमण के समय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ग्राम बामसौली में ग्रामीणों से कहा कि अपने मत का उपयोग करें, आवारा तत्व जैसे लोगों की जानकारी बीट प्रभारी एवं पटवारी, तहसीलदार को दिये जाने की अपील की। संबंधितों के नाम गोपनीय रखें जायेंगे। पुलिस विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर दिये जायेंगे, उन नंबरों पर भी ग्रामीणजन शिकायत दर्ज करा सकते है।

कलेक्टर ग्राम धरसौला में ग्रामीणों से रूबरू हुये। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि मच्छर का प्रकोप ज्यादा है। कलेक्टर ने डॉक्टरों से भी डेंगू के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि अपने घरों के पास साफ-सफाई रखें, पानी भरा हुआ है, तो उसकी निकासी भी करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button