कलेक्टर व जिला सीईओ ने लगभग एक दर्जन मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
ग्रामीणों के बीच बैठकर मतदान करने की अपील की
कलेक्टर ने ग्रामीणों से मतदाता पर्ची मिलने की जानकारी ली
मुरैना 09 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हों। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हड़वांसी, बागचीनी और भैंसरोली के लगभग एक दर्जन मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत व्यवस्था, पानी, छाया, रैम्प, मच्छरजाली और शौचालय की व्यवस्थायें देंखी। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठकर चुनावी पाठशाला में सभी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग निर्भिक होकर मतदान करें, प्रशासन आपके साथ है।
कलेक्टर नेे कहा कि सभी बीएलओ प्रत्येक मतदान केन्द्र की परिधि में आने वाले मतदाताओं को वोटर पर्ची वितरित कर रहें है। यह पर्ची 11 नवम्बर तक वितरित की जायेगी। सभी को वोटर पर्ची मिल रहीं होगी। कलेक्टर ने कहा कि नव मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़े गये है, किन्हीं कारण बस उनका वोटर कार्ड न मिला हो, तो वे यह नहीं समझें, कि हम मतदान नहीं करना है। वे मतदाता भी मतदाता पर्ची के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित 12 चिन्हित आईडी लेकर मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिस बीएलओ ने अभी तक पर्ची वितरित नहीं की है, वे बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र मे तत्काल पर्ची वितरित कर दें। कलेक्टर ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहुंचकर बीएलओ से वोटर पर्ची वितरण के बारे में विस्तार से चर्चा की और प्रतिदिन वितरण होने वाली पर्चियांे की जानकारी ली तथा संधारित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्रत्येक बीएलओ से उन्हें प्राप्त पर्ची, मतदान केन्द्र की परिधि में आने वाले मतदाता आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि सभी मतदाता मतदान अवश्य करें, कोई भी मतदाता वंचित न रहे। भ्रमण के दौरान दो बीएलओ का कार्य अच्छा मिला, कलेक्टर ने उन्हें प्रशंसा पत्र देेने की बात कही। वहीं ग्रामीणों के बीच बैठकर चौपाल भी लगाई। महिला, पुरूषों को मतदान करने की समझाईश दी। भ्रमण के समय सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, जनपद सीईओ जौरा श्री कुलदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दिलीप मित्तल पेट्रॉल पंप को सील
एफ.आई.आर. कराई जा रही है
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना गुरूवार को सुमावली विधानसभा क्षेत्र के बागचीनी ग्राम में भ्रमण करने पहुंचे। इस दौरान सुमावली गांव से पहले दिलीप मित्तल पैट्रॉल पंप पर केन्द्र सरकार की योजनाओं पर आधारित फ्लेक्स बैनर लगा हुआ था। कलेक्टर ने पैट्रॉल पंप संचालक को अपने समक्ष में बुलाया और कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की योजनाओं के फ्लेक्स बैनर नहीं लगाये जा सकते। कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम जौरा श्री प्रदीप तोमर को दिलीप मित्तल पैट्रॉल पंप बागचीनी को शील करने के निर्देश दिये। वहीं एफ.आई.आर. दर्ज कराई जा रही है।