कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय, अशासकीय खाद विक्रय केन्द्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जिला मुख्यालय मुरैना पर दो फर्मो के गोदामों का स्टॉक किया निरीक्षण

मुरैना 22 नवम्बर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये शहर में खाद की कमी नहीं होना चाहिये, जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद है। फिर भी किसान लाइन में लगकर खाद ले रहें है। कलेक्टर के निर्देश पर समस्त अनुविभागीय अधिकारियों ने अम्बाह, मुरैना, जौरा और सबलगढ़ में खाद विक्रय की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की, उनके शासकीय, अशासकीय गोदामों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध पाया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि उन्हीं गोदामों की पर्ची जारी करें, जहां स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है। ताकि किसान को नगद खाद प्राप्त हो सके।

एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह ने मुरैना के जीवाजीगंज स्थित राजेश ट्रेडिंग कंपनी और मैसर्स शिवा खाद बीज भंडार की दुकान एवं गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन से पर्ची निकलवाई, जिसमें प्राप्त आवंटन और मौजूद समय में उपलब्ध आवंटन की जानकारी ली।

राजेश ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में 600 कट्टे डीएपी और 400 कट्टे यूरिया के पाये गये, तहसीलदार श्री कुलदीप शर्मा ने मौके पर ही 125 कूपन काटकर अगले दिन नगद खाद वितरण बैनर लगाकर विक्रय करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार मैसर्स शिवा खाद बीज भंडार के गोदाम में 3.3 मैट्रिक टन डीएपी और 23.38 मैट्रिक टन यूरिया गोदाम में रखा पाया गया। अधिकारियों ने तत्काल कूपन कटवाने के निर्देश दुकानदारों को दिये। 23 नवम्बर को उक्त खाद नगद वितरण किसानों को करने के निर्देश दुकानदार को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button