कन्या शिक्षा परिसर में संविधान दिवस का आयोजन

श्योपुर, 26 नवंबर 2023
जनजातिया कार्य विभाग जिला श्योपुर के तत्वाधान में संचालित कन्या शिक्षा परिसर ढेंगदा में आज 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विधिक अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री कैलाश पाराशर, महात्मागंधी सेवा आश्रम के प्रबंधक श्री जय सिंह जादौन,सामाजिक कार्यकर्ता श्री विद्यासागर गौतम ,कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार कंसल तथा अधीक्षिका श्रीमती संतोष गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यो पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश में 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी संविधान समिति के अध्यक्ष थे जो की एक दलित परिवार से थे फिर भी उन्होंने शिक्षा को माध्यम बनाकर सभी भाषाओं को सीखा और सीख कर संविधान निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और उनकी यह ताकत शिक्षा से प्राप्त हुई। उन्होने सभी छात्राओं को शिक्षा में रुचि जागृत करने के लिए प्रेरित भी किया।
श्री कैलाश पाराशर द्वारा भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा संविधान की आवश्यकता पर बल दिया जिससे समाज में समानता का एवं स्वतंत्रता का समाज विकसित हो सके। इसी प्रकार महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक श्री जय सिंह जादौन द्वारा जो की छात्रों को प्रत्येक रविवार को भारतीय संविधान का पाठ पढा़ने भी आते हैं के द्वारा संविधान मैं कौन-कौन से अधिकार दिए गए हैं उनका विस्तृत विवेचन किया।
अंत में श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से भारत के संविधान की उद्देशिका की प्रतिज्ञा की दिलवाई गई अंत में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का संस्था प्रमुख विद्यालय प्राचार्य श्री राजकुमार कंसल द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गौतम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button