एक करोड़ से ज्यादा की 650 किलो चांदी के जेवरात जब्त

आगरा से मुरैना आ रहे थे चांदी के जेवरात

रात में एसएसटी टीम ने पकड़ी

मुरैना 31 अक्टूबर 2023/चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए नगद राशि या अन्य किसी सामग्री का वितरण न हो सके, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने हर मुख्य सड़क पर एसएसटी टीमों को तैनात कर दिया है। राजस्थान बार्डर, चंबल नदी किनारे लगाई गई एसएसटी की टीम ने बीती रात 650 किलो से ज्यादा चांदी पकड़ी हैं, जिसका कोई बिल संबंधित लोग पेश नहीं कर पाए। एक करोड़ रुपये से ज्यादा के चांदी के जेवरात को प्रशासन की टीम ने जब्त कर लिया है।

रविवार की देर रात एसएसटी टीम के प्रभारी संदीप परमार ने आगरा की ओर से आई स्लीपर कोच बस 0196 को क्रमांक यूपी 78 एचपी चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस की डिग्गी में 20 से ज्यादा पैकेटों में चांदी के जेवरात भरे हुए थे। छानबीन में पता चला कि वीआर ट्रेडर्स लुहार गली आगरा के चार पैकेटों में पायल भरी हुई थीं। गणेश इंटरप्राइजेज आगरा के दो बोरों में छोटी चेन थीं। सुनीता ट्रेडर्स आगरा, 148 दर्जन पायल थीं तो राधेश्याम ब्रदर्स आगरा के 60 दर्जन पायल थीं। आगरा से मुरैना आ रहे थे चांदी के जेवरात, रात में एसएसटी टीम ने पकड़ी वारदाना सहित इस चांदी का कुल वजन 671 किलो 620 ग्राम वजन निकला। इसमें से चांदी का वजन 650 किलो से ज्यादा बताया गया, इसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 65 हजार रुपये आंका गया है। जेवरात दीपावली पर मुरैना व ग्वालियर के बाजारों में बिकने आए थे, लेकिन कोई भी व्यापारी इनका बिल पेश नहीं कर पाया, इसलिए इन जेवरातों को जब्ती में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button