उर्वरक अमानक पाये जाने पर 14 फर्मो को भण्डारण क्रय विक्रय स्थानांतरण पर तत्काल रोक

उर्वरक अमानक पाये जाने पर 14 फर्मो को भण्डारण क्रय विक्रय स्थानांतरण पर तत्काल रोक

मुरैना 21 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री पी.सी. पटेल ने जिले में खाद विक्रेता फर्माे के गुणवत्ता नमूने प्राप्त करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। निर्देशानुसार अधिकारियों ने पहॅुचकर फर्माे पर रखे उर्वरक के सैंपल लिए, जो नमूने गुणवत्ता में परीक्षण करने पर अमानक पाये गये। संबंधित लॉट, बैंच के अमानक उर्वरक स्कंध को जिले में क्रय, विक्रय, भण्डारण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।

उप संचालक श्री पी.सी. पटेल ने बताया कि 14 फर्माे पाई गई है, उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। जिनमें जीवाजीं गंज श्रीराम खाद भण्डार, गोदाम रोड़ जौरा डीएमओ, अदालत रोड़ सबलगढ में संस एण्ड अन्नपूर्णा कंपनी, एमएस रोड़ कैलारस की मैसर्स अलख निरंजन बीज भण्डार, एमएस रोड़ कैलारस मैसर्स शीतलपुरी खाद बीज भण्डारणजिले में क्रय, विक्रय को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधितकिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button