उप.स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य का सराहनीय कार्य, विदेशी महिला यात्री का छूटा हुआ बैग सही सलामत सुपुर्द किया
आगरा। गाड़ी संख्या-18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में हेरीना केरीना नाम की विदेशी महिला यात्री कोच संख्या H 1 D/11 पर यात्रा कर रहीं थी, उतरते समय उनका सामान उसी कोच पर छूट गया था। महिला यात्री अमृतसर से आगरा छावनी स्टेशन तक सफर कर रही थी। महिला यात्री ने मदद के लिए उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा छावनी स्टेशन में कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ श्री सुनील यादव से मदद मांगी |ऑन ड्यूटी स्टाफ द्वारा उनकी यात्रा का पूरा विवरण लेकर तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में कार्यरत ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ को मैसेज किया। ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ द्वारा तत्परता से कोच संख्या H 1 D/11 पर जा कर देखा तो यात्री का सामान जिसमें यात्री का पासपोर्ट, 04 एटीएम कार्ड, 01 एप्पल का मोबाइल फ़ोन तथा 7970/- रूपये सही सलामत मिले ल सामान को अपने कब्जे में लेकर उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा छावनी स्टेशन कार्यालय को सूचित किया कि सामान सुरक्षित मिल गया है। ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ द्वारा स्क्वाड में टिकट चेकिंग स्टाफ श्री वरुण मीना को सुपुर्द किया गया उनके द्वारा उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय आगरा मे बैग दिया गया उसके उपरांत महिला यात्री को बैग सत्यापन करने के बाद सुपुर्द किया और महिला यात्री ने अपना बैग पाकर खुशी जाहिर की और रेलवे परिवार का आभार व्यक्त किया और आर पी एफ तथा आगरा छावनी स्टेशन मे कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ उप.स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य द्वारा किये गये कार्य की तारीफ की।