उपाध्याय पैरामाउंट के विद्यार्थियों ने किया एजुकेशनल टूर
आगरा। विद्यार्थियों में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति ,सभ्यता और आध्यात्मिक नॉलेज के साथ वाइल्डलाइफ की प्रति जागरूक करने के लिए उपाध्याय पैरामाउंट इंस्टीट्यूट ने अपने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक व आध्यात्मिक तौर पर अपने विद्यार्थियों को मचकुंड धौलपुर और ग्वालियर मैं चिड़ियाघर सूर्य मंदिर और ग्वालियर फोर्ट का भ्रमण कराया। धौलपुर में विद्यार्थियों ने मचकुंड के ऐतिहासिक तथ्यों को समझा वहीं विद्यार्थियों ने ग्वालियर के चिड़ियाघर में वाइल्डलाइफ के प्रति जागरूक होकर सूर्य मंदिर और ग्वालियर फोर्ट के ऐतिहासिक तथ्यों को समझा। उपाध्याय पैरामाउंट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ सुनील उपाध्याय ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को आध्यात्मिक शिक्षा , भारतीय विरासत और वाइल्डलाइफ के प्रति जागरूक होने की भी जरूरत है। आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक व संस्कृत शिक्षा से ही व्यक्ति का संपूर्ण विकास संभव है। टूर में डॉ सुनील उपाध्याय, पलाश अग्रवाल, अनिल झा, आर्यन सिसोदिया,ऋषिका वर्मा, अंश अग्रवाल, आकांक्षा प्रजापति, कल्पना उपाध्याय,देवांश दीक्षित ,अनु दिवाकर, दर्पण पीयूष प्रजापति.मानव मित्तल, भूमी ,वेदांत शर्मा ,अभिनव अग्रवाल, प्रणव वर्मा आदि उपस्थित रहे।