ईपी में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव कल से

जयपुर। अग्रवाल वुमन ऑर्गेनाईजेशन की ओर से 12-13 अक्टूबर 2023 को भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष रीमा गर्ग महामंत्री अनिता पोद्दार ने बताया कि अग्रवाल वुमन आर्गेनाईजेशन की ओर से यह 13वां आयोजन है। उन्होंने बताया कि यह भव्य आयोजन ईस्ट लॉन जवाहर सर्किल (ईपी) में होगा। उन्होने ने बताया कि हर बार की भांंति इस बार भी इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 6 बजे होगा। महामंत्री अनिता पोद्दार ने बताया कि मुख्य अतिथि Óबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओÓ की ब्रांड एंबेसेडर व सांसद दीया कुमारी, पूर्वमंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्वमंत्री कालीचरण सर्राफ, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, विधायक अशोक लाहोटी, विधायक सतीश पूनिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रेखा गर्ग सुरेखा अग्रवाल मीनू अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनीता बंसल, अन्ंजू गुप्ता, मनीषा सहरिया ने बताया कि डांडिया महोत्सव का आयोजन अतिथियों द्वारा शाम 6 बजे महाआरती के साथ होगा। उन्होंने बताया कि डांडिया महोत्सव में फूड जोन, बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधा भी रहेगी। साथ ही डांडिया महोत्सव में, बेस्ट ड्रेस, ब्यूटीफुल फेस, ब्यूटीफुल कपल, बेस्ट डांस, बेस्ट परफोर्मेंस, बेस्ट हूटिंग अवार्ड भी दिए जाएंगे।कोषाध्यक्ष किरण अग्रवाल ने बताया कि वुमन आर्गेनाइजेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत डाडिया महोत्सव मे भाग लेने वाले को स्वच्छता का संकल्प दिलाया जाएगा। उन्होने बताया कि इस आयोजन की जिम्मेदारियां सहित अन्य पदाधिकारियों व महिला कार्यकर्ताओं को संबंधी सौंपी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button