इपिक कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा पहुंचाये जा रहे घर-घर
इपिक कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा पहुंचाये जा रहे घर-घर
मुरैना 21 सितम्बर 2023/डाक विभाग एवँ निर्वाचन आयोग के संयुक्त प्रयासों से चंबल संभाग मुरैना में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड) का घर-घर वितरण कर मताधिकार एवं 100 प्रतिशत मतदान के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।
डाक विभाग एवं निर्वाचन आयोग के संयुक्त प्रयासों से मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता के माध्यम से लोकतंत्र के पर्व को मनाकर लोकतंत्र को सुद्रढ़ बनाया जा सके।इसके लिये मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड) का घर-घर वितरण कर मताधिकार एवं 100 प्रतिशत मतदान के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।