आरओ सजग एवं सतर्क रहें और मतगणना को पारदर्शी प्रक्रिया से सम्पन्न कराएं

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में परिचय पत्र के बिना मतगणना के दिन प्रवेश प्रतिबंध

मुरैना 24 नवम्बर 2023/जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जाएगी। मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना केन्द्र में केवल मतगणना कर्मचारी, उम्मीदवार तथा उनके अनुमति प्राप्त मतगणना एजेंट एवं निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन कार्यालय से जारी मीडियाकर्मी ही प्रवेश पा सकेंगे।

मतगणना केंद्र में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना केंद्र में किसी भी तरह के विस्फोटक अस्त्र-शस्त्र का भी प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी उम्मीदवार को शस्त्र सुरक्षा प्राप्त है तो केवल उम्मीदवार को ही प्रवेश मिलेगा। उनके सुरक्षाकर्मी को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना केंद्र में धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अधिकारी-कर्मचारी उम्मीदवार तथा उनके मतगणना एजेण्ट अपने प्रवेश पत्र को साथ में ही रखना होगा। अपने साथ मोबाइल फोन, धूम्रपान सामग्री तथा किसी तरह का भोजन पदार्थ साथ लेकर नहीं जा सकते हैं। आरओ सजग एवं सतर्क रहें और मतगणना को पारदर्शी प्रक्रिया से सम्पन्न कराएं। मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से कर ली जाये। काउन्टींग में आरओ का बहुत बड़ा रोल है, सभी आरओ नियमांे को अच्छे से पढ़ ले, मतगणना में निष्पक्ष कार्यवाही करें। सम्पूर्ण मतगणना में उचित कानून व्यवस्था हो। सभी एसडीएम कानून व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियॉ रखे। मतगणना के दौरान पानी, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button