आयुषमान भव: अभियान के अंतर्गत आयोजित आयुष्मान मेले का ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा ने फीता काट कर किया शुभारंभ
आयुषमान भव: अभियान के अंतर्गत आयोजित आयुष्मान मेले का ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा ने फीता काट कर किया शुभारंभ
आगरा। विकास खण्ड खंदौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे स्वास्थ विभाग द्वारा आयुषमान भव: अभियान अंतर्गत आयोजित आयुष्मान मेला का शुभारंभ आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा फीता काट कर किया गया, कार्यक्रम अंतर्गत केंद्र अधीक्षक डॉ प्रभात राजपूत ने बुके देकर ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात द्वारा बताया की सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा इसके अंतर्गत रविवार को आयुष्मान मेला लगाया गया है, ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया सरकार की पहली प्राथमिकता जनता को अच्छी स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर लाभ दिलाना है इसके साथ ही हेल्थ मेला, आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान सभा पर काम किया जा रहा है इस अभियान के तहत देश मे 1 लाख 17 हजार से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करा सकता है एवम आयुष्मान मेले के जरिए इलाज भी कराया जाएगा इस दौरान डॉ0 वैभव कुलश्रेष्ठ, बी0पी0एम0 कायमुद्दीन, वीसीपीएम कुदीप सिंह, फार्मासिस्ट दिनेश ,धर्मेंद्र ,आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।