आनंद विभाग राज्य आनंद संस्थान का अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न
आनंद विभाग राज्य आनंद संस्थान का अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न
शिक्षक चले आनंद की ओर, बनायी लाइफ बैलेंस शीट
मुरैना 01 अक्टूबर 2023/मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न ब्लॉक तहसील और जिला स्तर पर चल रहे अल्पविराम आनंद कार्यक्रम के अंतर्गत पोरसा अंचल के एक सैकड़ा शिक्षकों का अल्पविराम कार्यक्रम उत्सव वाटिका पोरसा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री सुधीर आचार्य, आनंद विभाग के जिला समन्वयक श्री बालकृष्ण शर्मा, आनंदम सहयोगी श्री विश्वनाथ सिंह गुर्जर एवं कार्यक्रम प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर, श्री वीरेन्द्र सिकरवार, बनवारी लाल शर्मा, सुनील शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मास्टर ट्रेनर श्री सुधीर आचार्य ने शिक्षकों के जीवन को आनंद की ओर ले जाते हुए गुणों और अवगुणों की सूची तैयार कराई और अल्पविराम के माध्यम से गुणों को बढ़ाने अवगुणों को दूर करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंतर्गत ही प्रत्येक शिक्षक से अपने-अपने जीवन के भावनात्मक लेखा जोखा तैयार करते हुए लाइफ बैलेंस शीट द्वारा आनंद स्तर को बढ़ाने की पहल की। कार्यक्रम का संचालन श्री बालकृष्ण शर्मा ने किया एवं आभार विश्वनाथ गुर्जर ने किया।