आज इन ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे विकास रथ
आज इन ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे विकास रथ
मुरैना 16 सितम्बर 2023/शासन की कल्याणकारी योजनाओं को एलईडी के माध्यम से जनता को दिखाने के लिये तीन प्रचार रथ ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर रहें है। जो लोगों को एलईडी के माध्यम से फिल्में दिखा रहें है।
17 सितम्बर रविवार को अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर, बडफरा, बिचौला, खिरेंटा गांवों में भ्रमण करेंगे। सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमना, सलमपुर, जालगढ़, नेपरी, पचेखा, रजपुरा-जागीर, हटीपुरा, किरावली जदीद में रथ पहुंचेंगे। मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परीक्षा, सांगोली, बिजली पुरा, अजनौधा, डोंगरपुर, सुरजनपुर में विकास रथ पहुंचेंगे।