आगरा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ स्पर्धा दिवस मनाया गया
आगरा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ स्पर्धा दिवस मनाया गया
आगरा। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 29.09.2023 को स्वच्छ स्पर्धा दिवस मनाया गया l आगरा मंडल में दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। दिनांक 29.09.2023 को राजभाषा अधिकारी अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के गोवर्धन सभा कक्ष में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता विषय- स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ्य भारत पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसके बाद प्रश्नोतरी परीक्षा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा स्टेशन निदेशक एस.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में मथुरा जं. रेलवे पर साफ़-सफाई से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया , स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारी तथा सुपरवाईजरों ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यात्रियों को प्लेटफोर्म को साफ-सुथरा रखने के लिए स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे में नामित अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा बताया जा रहा है