आगरा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ स्टेशन दिवस मनाया गया

आगरा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ स्टेशन दिवस मनाया गया

आगरा। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 19.09.2022 को स्वच्छ स्टेशन दिवस मनाया गया | जिसके तहत आगरा मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों आगरा छावनी, आगरा फोर्ट, मथुरा ज. , राजा की मंडी एवं आगरा मंडल के अन्य स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म ,पदचारी पुल ,स्वचालित सीढिया ,रेल ट्रैक ,यार्ड आदि की साफ़-साफाई करने का व्यापक प्रयास किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। अछनेरा रेलवे स्टेशन पर साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमे इंद्रा पब्लिक स्कूल अछनेरा के छात्रों द्वारा स्वच्छता कार्य में अपना सहयोग दे रहे है। कोसीकलां स्टेशन पर आज स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर पर पर साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमे विद्या देवी जिंदल स्कूल , कोसीकला के छात्रों एवं प्रधानाचार्य और कोसीकलां स्टेशन कर्मचारियों ने साफ सफाई की । यमुना ब्रिज स्टेशन पर आज स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर पर पर साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमे महेंद्र शिक्षा सदन हनुमान नगर यमुना ब्रिज के छात्रों एवं प्रधानाचार्य और यमुना ब्रिज के स्टेशन कर्मचारियों ने साफ सफाई की एवं छात्रों को स्वच्छता एवं इसके महत्व को समझाया गया।डीग स्टेशन पर आज स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर पर पर साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमे श्री बजरंग शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,डीग के छात्रों एवं प्रधानाचार्य और डीग स्टेशन के कर्मचारियों ने साफ सफाई की एवं छात्रों को स्वच्छता एवं इसके महत्व को समझाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यात्रियों को प्लेटफोर्म को साफ-सुथरा रखने के लिए स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टिकरों एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे में नामित अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button