आगरा मंडल में राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आगरा में राजभाषा पखवाड़ा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य राजभाषा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) वीरेन्द्र वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में राजभाषा पखवाड़े के दौरान मंडल कार्यालय एवं मंडल के आगरा छावनी मथुरा जं., धोलपुर, अछनेरा कोसीकलां एवं अन्य स्टेशनों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ सरकारी काम काज में हिंदी का उत्कृष्ट प्रयोग प्रसार करने वाले कुल 51 अधिकारियों और कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वीरेन्द्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश एक बहुभाषी देश है जिसमें हिंदी का एक विशिष्ट स्थान है क्योंकि देश की अधिसंख्य जनता इसे बोलती और समझती है। राजभाषा पखवाड़ा वास्तव में हिंदी के प्रचार- प्रसार का पर्व है । पुरस्कार के लिए चुने गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए हिंदी के उत्कृष्ट भविष्य के प्रति सभी को आश्वस्त किया। सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी अरविन्द कुमार ने अपने संबोधन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने वाले कर्मचारियों के उत्साह और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किए गए अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देता हूँ। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होनें कहा कि जो प्रतियोगी सफल नहीं हो सके, उनका प्रतियोगिता मंऔ सहभागिता करना ही बड़ी बात है।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) वीरेन्द्र वर्मा के साथ सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी अरविन्द कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह, एडीईएन लाल बहादुर,सहायक कार्मिक अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button