आगरा मंडल में यू टी एस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से टिकट लेने हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान।

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन  एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, आगरा अमन वर्मा के निर्देशन में आज दिनांक  14.10.23 को  आगरा मंडल के मथुरा जं.  रेलवे स्टेशन पर यू टी एस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अनारक्षित टिकट लेने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।  जिसके तहत सहायक वाणिज्य प्रबंधक आगरा वीरेन्द्र सिंह के द्वारा मथुरा जं.  स्टेशन पर यू टी एस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित  किया गया। श्री वीरेन्द्र द्वारा यात्रियों को यह भी बताया गया की इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर वह स्टेशन से 20 किलोमीटर के दायरे में आसानी से अनारक्षित यात्रा एवं प्लेटफार्म टिकट ले सकते है जो कि पेपर लेस ऑप्शन में भी उपल्ब्ध होती है। इसके साथ ही उक्त एप्लीकेशन के वॉलेट के माध्यम से  रिचार्ज पर टिकट  3% बोनस  मिलता है। इस सुविधा का उपयोग कर यात्रीगण बिना लाइन लगाए, अत्यधिक सुविधाजनक तरीके से अनारक्षित यात्रा, सीजन एवं प्लेटफार्म टिकट बुक की जा सकती है। इसी जागरूकता अभियान में उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, आगरा मंडल के स्काउट्स द्वारा भी भाग लेते हुए यात्रियों को पैंपलेट एवम पोस्टर के माध्यम से यात्रियों को यू टी एस ऑन मोबाइल एप्प उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लगभग 270 लोगो को यू टी एस एप्लिकेशन उनके मोबाइल में इंस्टॉल करके उसे उपयोग करना बताया गया।
भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लॉन्च की गई थी। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह भी सुनिश्चित करना कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना आसानी से टिकट खरीद सकें। यह चलते-फिरते टिकट खरीदने का एक सुविधाजनक तरीका है और तकनीक प्रेमी यात्रियों के बीच एक लोकप्रिय टिकटिंग मोड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button