’’आओ मतदान केन्द्र पर दीप जलायें’’- सीईओ डॉ. गढ़पाले ’’ये दीपावली -मतदान वाली’’
मुरैना 01 नवम्बर 2023/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले ने स्वीप से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिये कि ये दीपावली मतदान वाली दीपावली है। ’’आओ मतदान केन्द्र पर दीप जलायें’’। यह बात उन्होंने जिला पंचायत के सभागार में बैठक को संबोधित करते हुये कही। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, समस्त स्वीप से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वीप के नोडल डॉ. गढ़पाले ने कहा कि इस बार 12 नवम्बर को दीपदान और 17 नवम्बर को मतदान का दिन तय हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले ऐसे मतदान केन्द्रों पर दीपदान कर संदेश पहुंचायें, कि हम सभी मतदान करेंगे। डॉ. गढ़पाले ने कहा कि 7 नवम्बर को सायं 7 बजे ’’आओ मतदान केन्द्र पर, मतदान का दीप जलायें’’ इस प्रकार के कार्यक्रम करें। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़े, ताकि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम है, वहां पर इस प्रकार की गतिविधियां संचालित की जायें। उन्होंने कहा कि कई लाइजनिंग ऑफीसर भी स्वीप की गतिविधियों में लगाये गये थे, वे अधिकारी भी ऐसी गतिविधियों में प्रेक्षकों को ले जा सकें।
डॉ. गढ़पाले ने कहा कि 9 नवम्बर को सायं 6 बजे ये दीपावली मतदान वाली कार्यक्रम किया जाये, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कार्यक्रम किये जायें। इस प्रकार के कार्यक्रम जिला, जनपद, तहसील, नगरीय निकाय एवं पंचायत स्तर तक भी कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये स्वीप के साथ-साथ जो कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में महत्वपूर्ण कार्य देख रहे है, वे भी चुनाव कार्य में कोई गलती न करें। चुनाव कार्य में की गई गलती क्षम्य नहीं होगी।