अवैध तरीके से पेट्रोलियम पदार्थों के भंडारण में फैक्ट्री मैनेजर गिरफ्तार
हनुमानगढ़। सीओ भादरा की टीम ने डीएसटी व थाना भादरा पुलिस के सहयोग से करनपुरा स्थित एक ऑयल कंपनी में दबिश देकर 40 लाख रुपए कीमत का 80 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ पदार्थ जप्त किया है। मौके से फैक्ट्री मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। फर्म में तीन टैंकरों में अवैध तरीके से पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण किया गया था। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं आईजी बीकानेर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीओ भादरा सुभाष गोदारा के नेतृत्व में करनपुरा स्थित गार्गी ऑयल कंपनी पर दबिश दी गई। इस फर्म में खड़े तीन टैंकरों में लगभग 80000 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण किया हुआ था। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है। फैक्ट्री खड़े तीनों टैंकर और दो डिस्पेंसिंग यूनिट मशीन के माध्यम से तेल का विक्रय किया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री पर मौजूद मैनेजर राजेश कुमार जाट पुत्र रणधीर (29) निवासी थाना आजाद नगर हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधिनियम, विलायक, रेफिनेट और स्लॉप ( अर्जन, विक्रय, भंडारण, ऑटोमोबाइल में उपयोग का निवारण) आदेश के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस धंधे में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।