अवैध खनन गतिविधियों पर विभाग गंभीर

एसीएस माइंस फील्ड अधिकारियों से वर्चुअली होंगी रूबरू

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम वीनू गुप्ता सोमवार को प्रात: 11 बजे से माइंस विभाग के फील्ड अधिकारियों से वर्चुअली रुबरु होंगी। माइंस विभाग प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों को लेकर गंभीर है। गुप्ता प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों और खनन सुरक्षा मापदण्डों की पालना के संबंध में फील्ड अधिकारियों से फीड बैक लेंगी और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देंगी। एसीएस माइस वीनू गुप्ता ने पिछले दिनों आदर्श आचार संहिता के पालना करते हुए अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय होने के निर्देश देते हुए अवैध खनन, भण्डारण और परिवहन के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के निर्देश देते हुए अवैध खनन गतिविधियों को निरुत्साहित करने के लिए बड़ी और कीमती मशीनों, उपकरणों को सीज करने सहित सख्त कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाने के निर्देश दिए ताकि खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। वीसी में डीएमएफटी कार्यों की प्रगति समीक्षा भी की जाएगी। निदेशक माइंस ताराचंद मीणा ने बताया कि सोमवार को प्रात: 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभाग के  अतिरिक्त निदेशक स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड के एसएमई, एमई, एएमई स्तर तक के अधिकारियों से संववाद कायम कर की जा रही कार्यवाही प्रगति की समीक्षा की जाएगी।  उन्होंने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ ही विभागीय मोनटरिंग सिस्टम को चाकचोबंद किया गया है। मुख्यालय स्तर पर भी अवैध खनन गतिविधियों और उनके विरुद्ध कार्यवाही की मोनेटरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीणा ने बताया कि सभी फील्ड अधिकारियों को अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा के साथ ही आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button