अमृत कलशों की यात्रा वाहन को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आगरा / पिनाहट। केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में मेरी मांटी की मेरा देश अभियान चलाया गया। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में भाजपा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक पर कर्मचारियों ने अमृत कलश यात्रा के तहत प्रत्येक घर से मिट्टी को कलशों में एकत्रित किया था। इसी क्रम में ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के बलिदानियों को याद करते हुए जन सहयोग लेकर अमृत कलशों में मिट्टी बंद कर पिछले सप्ताह ब्लॉक परिसर में अमृत कलश यात्रा के कलशों को रखा गया था। बुधवार को ब्लॉक परिसर कार्यालय पर मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि रानी पक्षालिका सिंह भदावर पहुंची जहां ग्राम पंचायत से एकत्रित कलशो की यात्रा को विधायक पक्षालिका ने अमृत कलश यात्रा वाहन को हरी झंडी दिखाकर आगरा जिले के लिए रवाना किया। जिले में एकत्रित कलशों की यात्रा को राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर भदोरिया, विकासखंड अधिकारी जय किशन दोहरे सहित सखी संगिनी ने विधायक का बुके एवं फूल माला भेंटकर शाल उढाकर सम्मान किया। इस दौरान वीर वीरांगनाओं सहित बीरबल दानियों के परिजनों को मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बलदानियों को याद किया और उनके बलिदान को कभी ना भूलने वाला बताया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सत्यवीर भदोरिया, विकासखंड अधिकारी जयकिशन दोहरे, एडीओ पंचायत अमीन अहमद, प्रधान देवानंद परिहार, उदयवीर परिहार, प्रधान प्रीतिनिधि महेंद्र सिंह परिहार, नत्थी लाल शर्मा, मुन्ना लंबर,अजय परिहार, गौरव परिहार, रविंद्र परिहार, लालू भदौरिया, गौरव तोमर, ललित कुमार, गज्जू परिहार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।