अजमीढ़ जयंती पर सम्मान समारोह आयोजित
जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सरोवर मैरिज गार्डन में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, जयपुर पश्चिम द्वारा अजमीढ़ जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में स्वर्णकार समाज के बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। अध्यक्ष असीम वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय इस जयंती कार्यक्रम में डांडिया डांस, कलश यात्रा महिलाओं के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी थी। दिया कुमारी ने कहा कि महाराज अजमीढ़ एक महान दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरु भी थे।
स्वर्णकार समाज के पूजनीय महाराज अजमीढ़ को स्वर्णकला का जनक माना जाता है। उन्होंने अपने शिष्यों को सत्य, अहिंसा, और करुणा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीवल्लभ मायछ, सुमेर मौसूण, राजकुमार मौसूण, मातादीन सोनी, हनुमान कड़ेल, कैलाश सारडीवाल, योगेश सारड़ीवाल, आईएएस भावप्रिता सोनी, आरएएस गरिमा सोनी, नंदकुमार जाखेड़ा, नारायण मौसूण, मनीष सोनी सहित अनेक स्वर्णकार समाज बंधु उपस्थित रहे।