हैरिटेज निगम की ओर से बेघर लोगों के लिए बनाये जायेंगे रैन बसेरे

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा सर्दी के प्रारम्भ को देखते हुए बेघर लोगों के लिए गत वर्ष की तरह रात्रि विश्राम हेतु 4 स्थानों पर अस्थायी आश्रय स्थल(रैन बसेरा) लगाये जायेंगे। हैरिटेज निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की यह अस्थायी आश्रय स्थल आदर्श नगर जोन में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे, सिविल लाईन जोन में खासा कोठी पुलिया के नीचे, परमानन्द हॉल सहकार मार्ग सी-स्कीम व हसनपुरा पुलिया के नीचे बेघर लोगों के लिए लगायें जायेंगे।

आयुक्त शेखावत ने यह भी बताया कि उक्त अस्थायी आश्रय स्थलों के अलावा नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा 5 स्थाई आश्रय स्थलों का और संचालन किया जा रहा है जो आदर्श नगर जोन में  ज्योति सामाजिक सेवा संस्थान महीपालपुर न्यू दिल्ली  द्वारा  शहीद भगत सिंह पार्क वृद्धाश्रम आदर्श नगर, सिविल लाईन जोन में सेफ अर्पोच फॉर नेसेन्ट टर्मिनेशन ऑफ सोशल हर्जाद ई-93 भगवती गार्डन द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास,  नई भोर संस्था द्वारा दूध मण्डी, पानीपेच तिराहा ( ट्रांसजेंडर हेतु आरक्षित), हकीकत सेनीटाईटन सोसायटी के-285 महिपालपुर न्यू दिल्ली द्वारा नगर निगम विधाधर जोन का पुराना भवन शास्त्री नगर व हवामहल जोन(पश्चिम) में माँ आस्था सामाजिक विकास सेवा संस्थान के-399 गली न. 6सी महिपालपुर न्यू दिल्ली द्वारा गोविन्द जी मन्दिर के पास जनता मार्केट के पास लगायें जायेंगें।

हैरिटेज निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सर्दी के मौसम में जिन लोगों के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है। उन लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए इन रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है जिससे सर्दी के मौसम में बेघरों को रहने के लिए सहारा मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button