हसनी अलम गरीब नवाज की चादर लेकर आगरा आए हजरत इनाम हसन
हसनी अलम गरीब नवाज की चादर लेकर आगरा आए हजरत इनाम हसन
आगरा। उस्मानी मुईनी गुदड़ी शाही खानकाह अजमेर के सर परस्त हजरत इनाम हसन गुदड़ी शाह बाबा पंजूम अजमरी बुधवार की सुबह अजमेर शरीफ से रेल द्वारा आगरा तशरीफ लाए 14 व 15 सितंबर 2023 यानी आज बृहस्पतिवार व शुक्रवार को हर साल की तरह इस साल भी यादें हसन कार्यक्रम पाय चौकी स्थित फूलो वाले इमाम बाड़े पर जिक्र ए इमामे हसन बाद नमाज ए ईशा लंगर तक्सीम किया जायेगा फूलों वाले ताजिए की इमामबाड़े पर हसनी लम जियारत के लिए रखा जाएगा