सैल्फी पांइटस, गीत, नारे व बैनर के माध्यम किया जायेगा आमजन को जागरूक
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर 25 नवम्बर को होने जा रहे मतदान से पहले ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम सैल्फी पांइटस, गैराज शाखा के वाहनों व हूपरों पर ÓÓमैं भारत हूंÓÓ गीत व बैनर आदि आयोजित किये जायेगें। आयुक्त शेखावत ने शुक्रवार को मुख्यालय में व्यापार मण्डलों, एनजीओ, स्ट््रीट वैंडर्स एवं इंदिरा रसोई संचालकों व निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर सभी पक्षों को अपने-अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को मतदान के लिये पे्ररित करने का माहौल बनाने का सुझाव दिया।
शेखावत ने निष्पक्ष व निर्भिक मतदान हेतु शपथ दिलाने के पश्चात्त कहा कि लोकतंत्र में हमारे मतदान से जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं।
सही जनप्रतिनिधि चुनने के लिए सही मतदान व शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है। जरूरत है कि हम अपने मत का मौल समझे। शेखावत ने कहा कि हम लोग मतदान को पर्व की तरह लें। यह हमारा कर्तव्य भी है और अधिकार भी। अत: बिना किसी दबाव के मतदान प्रक्रिया में भाग लें व एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें। बैठक में उपायुक्त सतर्कता एस.के. मैहरानियां, संजु पारीक, नूर मोहम्मद, कोशल कठूमरा, सरोज ढाका, उप निदेशक जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा, उप निरीक्षक सतर्कता अनिल सिंह, डीपीओ एनयूएलएम अमित शर्मा सहित व्यापार संगठनों, स्वंयसेवी संस्थाओं एवं टाउन वैंडिग कमेटी के प्रतिनिधियों सहित निगम की सतर्कता एवं अग्निशमन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।